BIG NEWS : मंदसौर जिले की शहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल किया दस्तयाब, अज्ञात व्यक्ति ले गया था बहला-फुसलाकर अपने साथ, पढ़े रवि पोरवाल की खबर 

August 6, 2025, 7:37 pm




मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा अभियान के तहत मंदसौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने अपहृत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल एवं सीएसपी जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई। घटना का विवरण- दिनांक 15 जुलाई 2025 को फरियादी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पोती को दशपुर कुंज गार्डन से एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 366/2025, धारा 137(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए और दिनांक 6 अगस्त 2025 को बालिका को मंदसौर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। बालिका के न्यायालय में कथन कराए गए हैं। पुलिस टीम में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उनि उमेश व्यास, प्रआर आशीष बैरागी, आरक्षक भारत बैरागी व योगेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP