NEWS : निंबाहेड़ा में हज़रत घोड़ादेह बाबा साहब का पांच दिवसीय उर्से मुबारक संपन्न, रंग-बिरंगी रोशनी और मनमोहक सजावट से जगमगाया आस्ताना, जायरीनों की उमड़ी भीड़, पढ़े खबर

निंबाहेड़ा। मालवा-मेवाड़ के शहंशाह हज़रत अब्दुल्लाह शाह उर्फ़ घोड़ादेह बाबा साहब रहमतुल्ला अलैह का पांच दिवसीय सालाना उर्से मुबारक इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया। दरगाह परिसर को पांचों दिन आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया। रंग-बिरंगी रोशनी और मनमोहक सजावट से आस्ताना जगमगाता रहा। उर्स के दौरान हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल जुनैद सुल्तान एंड ब्रदर्स पार्टी, इंटरनेशनल कव्वाल अनीस सबरी एंड ब्रदर्स पार्टी ने अपने कलाम पेश कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। 9 अगस्त, शनिवार को नमाज़-ए-असर के बाद कुल की रस्म अदा की गई। इस मौके पर जावरा के सुपर स्टार कव्वाल सलीम अल्ताफ़ एंड पार्टी तथा गुलशनाब ने अपनी बुलंद आवाज़ में सूफियाना कलाम पेश कर महफ़िल का रंग जमाया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उर्स में आए मेहमानों की दस्तारबंदी की गई, जिसके बाद लंगर का वितरण किया गया। उर्स में हजारों की तादाद में दूर-दराज़ से जायरीन पहुंचकर आस्ताने पर चादर और फूल चढ़ाते रहे तथा शिजरा पढ़कर मन्नतें मांगीं। वहीं, मालवा-मेवाड़ से आए मलंगों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।