KHABAR : एक बार फिर बारिश की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों पर दिखने लगा असर, मुरझाने लगे पौधे, मिट्टी में दरारें पड़ना शुरू, पढ़े आशीष बैरागी की खबर

मोरवन। एक बार फिर बारिश की बेरुखी ने क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शुरुआती दौर में अत्यधिक बारिश होने के बाद अब अचानक वर्षा थम जाना किसानों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। मानसून की बेरुखी से जिले में मक्का, सोयाबीन और उड़द की फसल पर असर पड़ने लगा है। खेतों में पौधे मुरझाने लगे हैं और मिट्टी में दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। किसानों का कहना है कि तापमान लगातार बढ़ रहा है और यदि आने वाले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसलें पूरी तरह नष्ट हो सकती हैं। मोरवन के किसान फतेह सिंह जाट, मनोहर जाट, राहुल जाट, राजकुमार प्रजापत और चेनराम अहीर ने बताया कि बदलते मौसम के कारण फसलों को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। अब, वर्षा न होने से फसलें कीट और बीमारियों के प्रकोप की चपेट में भी आ रही हैं। किसानों और उनके परिवारों की निगाहें आसमान की ओर टिकी हैं, उम्मीद है कि जल्द बारिश होगी और फसलें बचाई जा सकेंगी।