KHABAR : वेतन-भत्ते का भुगतान न होने से आउटसोर्स श्रमिकों में आक्रोश, रक्षाबंधन सूना गुज़रा कंपनी का टेंडर निरस्त कर ब्लैकलिस्ट करने की मांग, पढ़े खबर 

August 12, 2025, 7:44 pm




नीमच। मेसर्स ऑल सर्विसेज़ ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई द्वारा नीमच वृत्तांतर्गत कार्यरत आउटसोर्स श्रमिकों को निर्धारित तिथि तक मानदेय का भुगतान न किए जाने से श्रमिकों में भारी आक्रोश है। श्रमिकों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर उन्हें न वेतन मिला और न ही भत्ता, जिससे त्योहार सूना बीता। श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी के ठेकेदार की हठधर्मी और लापरवाही के कारण समय पर मजदूरी नहीं मिल रही है। उनका कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद त्योहारों पर भी भुगतान नहीं किया जाता। इस बार भी 8 अगस्त तक जुलाई माह का वेतन और पूर्व का एरियर नहीं मिला। रक्षाबंधन से ठीक पहले श्रमिकों ने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) जिला नीमच के माध्यम से अधीक्षण यंत्री, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, नीमच को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रबंध निदेशक, पश्चिम क्षेत्र, इंदौर को संबोधित कर मांग की गई कि 1 अप्रैल 2024 से बढ़ी हुई दरों के एरियर सहित बकाया वेतन का तत्काल भुगतान कराया जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि श्रमायुक्त कार्यालय, इंदौर के परिपत्र क्रमांक 6891 (दिनांक 28 फरवरी 2025) और अधिसूचना क्रमांक 8272-522 (दिनांक 6 मार्च 2025) के बावजूद कंपनी लगातार भुगतान में देरी कर रही है। बीएमएस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही, कंपनी का टेंडर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग भी की गई।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP