KHABAR : नारायणी सेना मध्यप्रदेश ने नीमच जिला अध्यक्ष की घोषणा, संगठन विस्तार और सामाजिक हितों पर होगा विशेष फोकस, पढे़ खबर
नीमच। नारायणी सेना मध्यप्रदेश लगातार प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए सामाजिक मुद्दों पर अग्रणी भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में जिला नीमच के अध्यक्ष पद हेतु हरीश अहीर यादव के नाम की औपचारिक घोषणा की गई है। प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि यादव के नेतृत्व में जिला नीमच में संगठन का कार्य न केवल मजबूत होगा, बल्कि विधानसभा स्तर से लेकर गांव-गांव तक कार्यकारिणी का गठन कर संगठन की पहुंच आम लोगों तक बढ़ेगी। प्रदेश संगठन ने स्पष्ट किया कि नारायणी सेना का उद्देश्य समाज में मठाधीश थोपना नहीं, बल्कि हर जिले में समाज और न्याय की प्रखर आवाज बनना है। संगठन सामाजिक मांगों को लेकर संघर्ष करेगा, चाहे वह अहीर रेजिमेंट की मांग हो, युवाओं के रोजगार के अवसर, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, महिला सशक्तिकरण, या समाज के कमजोर वर्गों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना हो। नारायणी सेना का मानना है कि संगठित समाज ही अपने अधिकार सुरक्षित रख सकता है। यादव ने भी आश्वासन दिया कि वे समाज के हर वर्ग के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करते हुए सामाजिक हितों में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।