KHABAR : जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिविर में 45 शिकायतों का किया निपटारा, पुलिस कप्तान ने समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

August 12, 2025, 7:40 pm




नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 15 फरियादियों की शिकायतें सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। वहीं सीएम हेल्पलाइन की लेवल-1, 2 और 3 की कुल 30 शिकायतों का संतोषजनक समाधान कर बंद कराया गया। एसपी जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित करें तथा भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दें। शिविर में एएसपी नवल सिंह सिसौदिया, सीएसपी किरण चौहान, एसडीओपी मनासा शाबेरा अंसारी, एसडीओपी जावद रोहित राठौर, डीएसपी महिला सुरक्षा निकीता सिंह सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी व फरियादी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP