KHABAR : ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक/बस आपरेटर और ट्रेवल एजेंसियों के स्थापना का पंजीयन कराए, सहायक श्रमायुक्त भोपाल ने की अपील, पढ़े खबर
August 10, 2025, 5:03 pm

मंदसौर। सहायक श्रमायुक्त भोपाल ने अपील की है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालकों/ बस आपरेटरों/ ट्रेवल एंजेसियों अपनी स्थापना का पंजीयन मोटर यातायात कर्मकार अधिनियम के अंतर्गत कराना सुनिशचित करें। पंजीयन प्रकिया के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, भोपाल, द्वितीय तल, नर्मदा भवन और कार्यालय के अभिषेक दुबे, मो.नं. 7987928228 से प्राप्त की जा सकती है। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि भोपाल मोटर ट्रांसपोर्ट कर्मकारों के लिये सहायक श्रमायुक्त कार्यालय भोपाल में 11 से 14 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर अयोजित किये जा रहे हैं, इसमें श्रमिकों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जायेगी।