KHABAR : संस्कृति विभाग करेगा खातेगाँव में ‘श्रीकृष्ण पर्व’ का आयोजन, अगस्त माह की इस तारीख को एक दिवसीय समारोह में बहेगी भक्ति रस की धारा, पढ़े खबर
August 10, 2025, 5:29 pm

देवास। संस्कृति विभाग द्वारा श्रीराधा-कृष्ण मंदिर, खातेगाँव में 16 अगस्त 2025 को “श्रीकृष्ण पर्व”- “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” का आयोजन किया जायेगा। एक दिवसीय समारोह में श्रीकृष्ण केंद्रित भक्ति गीतों के माध्यम से कलाकार सुरों से सुगंधित भक्ति की धारा में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। मां सरस्वती की साधना में वर्षों से डूबे संगीत के साधक भक्ति गीतों से सुरमयी शाम की फिजा में भक्ति के रंग घोल देंगे। जबलपुर की ख्यात गायिका संजो बघेल अपने चित-परिचित अंदाज में गायन कर श्रोताओं को भक्ति रस से सरोबार करेंगी। इसके पश्चात आगर-मालवा के मांगीलाल कुलश्रेष्ठ मालवी भक्ति गीतों को अपनी मधुर आवाज प्रस्तुत करेंगे।