SHOK SAMACHAR : नहीं रहे लक्ष्मीनारायण फरक्या नलवा वाले, परिवार में शोक की लहर, कल सुबह निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर
August 10, 2025, 5:42 pm

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य पिताजी एवं स्वर्गीय किशनलाल, रामनाथ के छोटे भाई एवं स्वर्गीय बंशीलाल, सोहनलाल फरक्या के बड़े भाई मनोज, अजय, विजय, प्रवीण, विवेक, गौरव, शुभम, अंश, आदित्य के दादाजी एवं अनय, नित्य, शिवांश के परदादाजी लक्ष्मीनारायण फरक्या (नलवा वाले) का स्वर्गवास दिनांक 10.08.25 रविवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 11.08.2025 सोमवार को प्रातः 9.30 बजे निज निवास गायत्री नगर मनासा से मोक्षधाम के लिए निकलेगी। उपरोक्त जानकारी शब्बीर बोहरा ने दी। शोकाकुल- ओमप्रकाश, जगदीशचंद्र, रमेशचंद्र, संतोष कुमार, रामगोपाल, दिलीप एवं समस्त फरक्या परिवार (नलवा वाले) मनासा।