KHABAR : मनासा जनपद सभाकक्ष में हुई गुर्जर समाज की जिला स्तरीय बैठक, समाज की पुस्तक का विमोचन व सामूहिक विवाह पर बनी सहमति, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर

मनासा। गुर्जर समाज की जिला स्तरीय बैठक रविवार दोपहर 12.30 बजे मनासा में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत देवनारायण भगवान और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। मंच पर जिलाध्यक्ष चंपालाल गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काचरूलाल गुर्जर, रतनगढ़ के देवा गुर्जर, जनपद रामसिंह गुर्जर, रामनारायण गुर्जर भदवा, उपाध्यक्ष मोहनलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष मदनलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर माजरिया और मनोहरलाल गुर्जर का स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज की पुस्तक का विमोचन किया गया। बैठक में जिले में आयोजित कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और गुर्जर समाज ट्रस्ट के संबंध में स्पष्ट नीति व पारदर्शिता पर चर्चा हुई। पिपलिया मंडी व मंदसौर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के आयोजन पर भी सहमति बनी। नीमच में छात्रावास परिसर के लिए कार्यसमिति की मंजूरी दी गई। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। आभार मोहन गुर्जर ने व्यक्त किया और मंच संचालन अर्जुन गुर्जर ने किया। बैठक में सभी तहसील अध्यक्ष भी मौजूद रहे।