KHABAR : वन परी क्षेत्र अधिकारी मनासा को दूरभाष पर सूचना, माता रुंडी परदा मे सरकारी कुएं के अंदर अजगर तो मची अफरा तफरी, रेस्क्यू टीम को मौके पर, पढे़ बद्रीलाल  गुर्जर की खबर 

August 10, 2025, 6:00 pm




मनासा। आज दिनांक 10.8.2025 को करीब 12ः00 बजे के आसपास वन परी क्षेत्र अधिकारी मनासा को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई की माता रुंडी परदा मे सरकारी कुएं के अंदर अजगर है वन परी क्षेत्र अधिकारी मनासा द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा रेस्क्यू टीम ने तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जानवर को कुएं से सुरक्षित निकालकर रेस्क्यू किया प्राकृतिक पर्यायवास जंगल में छोड़ा गया अजगर लगभग 8 फीट लंबा एवं 20 किलो वजनी था जो पूर्णतया स्वस्थ था जिसे जंगल में छोड़ा गया रेस्क्यू टीम में मिट्ठूसिंह चंद्रावत कार्यवाहक वनपाल वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं सुरक्षा श्रमिकों का योगदान रहा। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP