BIG NEWS : देवरी खवासा के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, दुर्घटना में दो युवक गंभीर घायल, सूचना मिलते ही दौड़ी एंबुलेंस, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

August 10, 2025, 6:00 pm




मनासा। रविवार दोपहर मनासा-बड़कुवा रोड पर देवरी खवासा के समीप दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना करीब दोपहर 3 बजे हुई। टक्कर में अर्जुन (17) पिता बापूलाल निवासी गांव चिंताखेड़ी, जिला मंदसौर, और गणेश (21) पिता पन्ना जी गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पायलट नितिन राठौर और ईएमटी लक्ष्मी नारायण ने घायलों को तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल पहुँचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP