KHABAR : नीमच में पहली बार जिला स्तरीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप का सफल आयोजन, 30 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम, तीन चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा में किया शानदार प्रदर्शन, पढ़े खबर

August 14, 2025, 5:34 pm




नीमच। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से जिला ट्रायथलॉन एसोसिएशन ने 14 अगस्त को नीमच में पहली बार जिला स्तरीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप का ऐतिहासिक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 30 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और जुझारूपन का प्रदर्शन किया। जिला ट्रायथलॉन सचिव नितेश शर्मा ने बताया कि ट्रायथलॉन एक साहसिक और कठिन खेल है, जिसमें खिलाड़ी बिना विश्राम के लगातार तीन चरण पूरे करते हैं- 750 मीटर तैराकी, 20 किलोमीटर साइक्लिंग और 5 किलोमीटर रनिंग। यह खेल केवल ताकत ही नहीं, बल्कि सहनशक्ति, रणनीति और आत्म-नियंत्रण का भी परीक्षण करता है। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नीमच के खिलाड़ियों के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया था। नगर पालिका पूल कोचेस आयुष गौड़, नीलेश घावरी, सुधा सोलंकी, समीर सिंह जादोन, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर और शुभम स्वर्णकार की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन से खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे- जूनियर वर्ग (बॉयज): आरव वीरेंद्र शर्मा, आयुष सुनील शर्मा, पृथ्वीराज सिंह गजेंद्र हारोड जूनियर वर्ग (गर्ल्स): कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल, प्रथा गजेंद्र हारोड सब जूनियर वर्ग (बॉयज): आरुष आशीष गोदावत, हेमन्त रतन माली सब जूनियर वर्ग (गर्ल्स): जितिका राजेन्द्र यादव, भव्या आशीष गोदावत, कनिष्का संजय गहलोत मिनी ग्रुप (बॉयज): लक्ष तेजप्रकाश धारवाल, अनुज दिनेश मोहिल, आरव नीलेश बाफना, मनन गुरांग मिनी ग्रुप (गर्ल्स): अस्मि मयंक कटारिया, स्तूती मनीष चमड़िया, रिद्धि मयंक राठौड़, अस्मि दीपेंद्र भटनागर, जसलीन कौर, जसमीत कौर हरभजन सिंह खिलाड़ियों ने कठिन रास्तों पर साइक्लिंग, थकान के बावजूद दौड़ और तैराकी में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजकों का मानना है कि इस चैंपियनशिप से नीमच में साहसिक खेलों के प्रति नई रुचि पैदा होगी और आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी न केवल जिला बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP