नीमच। हमारी बहू एवं अभय कुमार, अनिल कुमार की भाभी एवं अभिषेक, आकाश, अंकित की बड़ी मम्मी व आयांश, आरवी की बड़ी दादी व कमलेश, नितेश की माता कांता देवी मोगरा धर्मपत्नी अशोक कुमार मोगरा का देहावसान दिनांक 10-11-2022 को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 11-11-2022 को सुबह 10.30 बजे हमारे निज निवास स्थान शंकर ऑइल मिल के पास स्कीम नंबर 9 नीमच से निकली। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- रतनलाल, पारसमल, मदनलाल, वीरेंद्र कुमार एवं समस्त मोगरा परिवार नीमच (मप्र)
फर्म- नितेश अभिनव, कृषि उपज मंडी नीमच (मप्र)