नीमच। राजेंद्र शर्मा, बाबूलाल शर्मा के बड़े भाई साहब तरुण शर्मा के पिताजी व रुद्रांश शर्मा के दादा जी ब्रजमोहन शर्मा (नीमड़ा वाले) का निधन 14 नवंबर सोमवार हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा 15 नवंबर मंगलवार 2022 को प्रातः 9 बजे निज निवास रेलवे स्टेशन के पास पिपलिया मंडी जिला मन्द्सौर से निकली। अंतिम यात्रा में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- शर्मा परिवार पिपलिया मंडी मोबाइल 6263707130