मंदसौर। शहर के नेहरू बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर के पास किसी अज्ञात ने नवजात शिशु को पेपर में लपेटकर रोड पर फेंक दिया और वहां से चले गए।
बस स्टैण्ड पर जब यात्रियों को पता चला कि पेपर में कुछ लपेटा हुआ है और उस पर खून के निशान भी दिख रहे थे थोड़ी देर में अफरा-तफरी मच गई और मौके भीड़ जमा हो गई। किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया और पूरी जानकारी बताई। शहर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
सिटी कोतवाली उप निरीक्षक सत्येंद्र ने बताया कि थाने पर सूचना मिली की बड़े बालाजी के सामने कोई अज्ञात व्यक्ति रोड पर भ्रूण को रखकर चला गया है, भ्रूण बीच रोड में पड़ा है भ्रूण को पुलिस द्वारा जिला हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।