दूदरसी। श्री हरि गोपाल गौशाला गिरदौडा में गौ प्रसादम सेवा समिति की और से जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी गायों का विधिवत मंन्त्रोचार के साथ पूजन हवन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी गायों को माता स्वरूप मानकर उनके चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी गायों को लपसी का भोजन कराकर पुण्य लाभ लिया। उक्त जानकारी गौ प्रसादम सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य परसराम शर्मा ने दी।