चित्तौड़गढ़। ब्रह्मा कुमारीज प्रताप नगर सेवा केंद्र पर श्री कृष्णा जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई।
आशा दीदी ने बताया कि श्री कृष्ण का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है सभी मंदिरों में श्री कृष्ण जी की झांकी सजाई जाती है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण का सौंदर्य मन को मोह लेता है, श्री कृष्णा सर्वगुण संपन्न 16 कला संपूर्ण थे श्री कृष्ण की मर्यादा पुरुषोत्तम थे उनके राज्य में संपूर्ण सुख शांति थी। जहां पर हर मनुष्य देवी और देवताओं के रूप में रहते थे। हम सबको भी श्री कृष्ण के समान अपने जीवन को दिव्या गुनो से सुसज्जित करना चाहिए, तो शीघ्र ही स्वर्णिम दुनिया इस धरा पर आ जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में परमपिता परमात्मा ऐसी सुंदर दुनिया लाने के लिए मनुष्य से देव बनाने की पढ़ाई पढ़ा रहे हैं। ऐसी दुनिया यदि हम चाहते हैं तो खुद भी जीवन को दिव्या गुनो से सुसज्जित करें और अपने बच्चों को भी दिव्य गुण धारण करने के संस्कार दें। सभी भाई बहनों ने अपने सुंदर गीतों के साथ श्री कृष्ण के साथ नृत्य किया और सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। छोटे छोटे बाल गोपाल श्री कृष्णा और राधे के रूप में बहुत सुंदर प्रस्तुति दे रहे थे। ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने कहा जल्दी श्री कृष्णा आने वाला है जिसे बैकुंठ का मालिक कहा जाता है। वर्तमान समय कलयुग के महा परिवर्तन का समय चल रहा है, सतयुग की दुनिया आने वाली है। श्री कृष्ण का अर्थ है यह आकर्षण करने वाला मनमोहन कहा जाता है वह आज भी सबके जीवन को प्रेरणा दे रहा है। क्योंकि श्री कृष्ण के जीवन में समाए हुए दिव्य गुण सर्वगुण संपन्न 16 कला संपूर्ण कहा जाता है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण की महिमा को स्वयं के जीवन में धारण करें यही सच्ची जन्माष्टमी होगी , तब जब हम सभी मिलकर श्री कृष्णा सामान गुणवान बनेंगे। दूर-दूर से आए हुए भाई बहनों ने और कृष्ण भक्तों ने इसका लाभ लिया। झूला झुलाकर प्रसाद वितरित किया।