मनासा। नगर में विश्व हिंदू परिषद के 61वें स्थापना दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा 14वां विशाल चल समारोह मनासा नगर में निकाला गया। चल समारोह का आरंभ रामपुरा नाके पर विराजित बजरंगबली मंदिर पर विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ओर साथ ही जिला,प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना कर चल समारोह आरंभ किया चल समारोह के आकर्षक बैंड एवं सुसज्जित महापुरुषों की झांकी भारतमाता, रानी लक्ष्मी बाई,देवी अहिल्याबाई, जैसी वीरांगनाए के रूप में दुर्गा वाहिनी की बहने घोड़े पर सवार एवं बगी में राधा कृष्ण भी विराजित थे एवं डीजे पर बजरंगीयो का जमावड़ा लगा हुआ था। चल समारोह में रामपुरा अखाड़ा एवं सूर्यवंशी कुशवाह समाज के अखाडे के पहलवानों द्वारा हैरत अंग्रेज करतब का प्रदर्शन कर नगर की जनता को अचंभित कर दिया भारतीय संस्कृति को जीवित रखते हुए जनजाति नृत्य कलाकरो द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा में भगोरिया नृत्य कर सभी का मन मोह लिया एवं सुसज्जित दिव्य रथ में भगवान श्री कृष्ण एवं श्रीनाथजी सवार होकर नगर भ्रमण किया एवं नगर की सभी धर्म प्रेमी जनता ने भगवान ठाकुर जी के दर्शन का लाभ लिया चल समारोह रामपुरा नाके से बद्री विशाल मंदिर गांधी चौक विजय स्तंभ मुख्य बाजार होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर पर महा आरती के पश्चात समापन हुआ समापन पर बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर का विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस ओर अखंड भारत पर बौद्धिक कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ चल समारोह में अखंड भारत जैसी अनेक झांकियां चल समारोह की मुख्य आकर्षण रही। चल समारोह का भाजपा,सेवा भारती,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित सामाजिक संगठन,व्यापारी ग़ण ने ऐतिहासिक पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से सभी का सहयोग रहा जिसमे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी एवं सभी सामाजिक संगठन एवं मनासा नगर के गणमान्य नागरिक ,युवा वर्ग उपस्थित थे।