मनासा। क्षेत्र में बारिश की लंबी खेंच को देखते हुए किसान परेशान हैं बारिश ना होने के कारण खेतों में खड़ी फसलें पानी के अभाव में सूखने लगी थी वही सावन माह पूरा निकलजाने के बावजूद नदी नाले तालाब खाली पड़े है ऐसे में अच्छी बारिश की कामना को लेकर रविवार देर शाम 5 बजे ग्राम बालागंज में नगर वासियों द्वारा घास भैरव की मूर्ति को नगर भ्रमण कराने के लिए अभिषेक पूजन कर ढोल धमाकों के साथ ट्रेक्टर से घसीटा गया और नगर भ्रमण करवाया ।घास भैरू की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया घास भैरव को मदिरापान करवा कर अच्छी बारिश एवं सुख समृद्धि की कामना लोगों ने की।मान्यता हे कि मदिरापान कराने के बाद घास भैरव को घसीटा जाता है ताकि वह भगवान इंद्र को संदेश देकर अच्छी बारिश कर सके।