चित्तौड़गढ़। सोमवार को इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी के गुरु महाराज श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी महाराज के तिरोभाव दिवस के शुभ अवसर पर बिरला शिक्षा केंद्र में 384 श्रीमद्भगवद्गीता का वितरण कक्षा 10 ,11 , 12 के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों किया गया। युवा पीढ़ी में संस्कार एवं शास्त्रों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया।
इस अवसर पर इस्कॉन चितौड़गढ़ मंदिर प्रभारी मधुर मुरली प्रभु ने विद्यार्थीयों को गीता की महिमा बताई एवम गीता नियमित रूप से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि गीता में हमारे सभी प्रश्नों का उत्तर निहित है गीता के ज्ञान को आज संपूर्ण विश्व में मान्यता प्राप्त है विश्व के सबसे बड़े शिक्षण संस्थानों में गीता अनिवार्य रूप से पढ़ाई जा रही है।
इस शुभ अवसर पर रत्न नाभ दास, घनश्याम देव दास, दिव्य राम दास, कन्हैयालाल पुगलिया ,योगेंद्र यादव, भगवान तडबा, राजकुमार कुमावत ,मनीष कुमावत ,मंजू यादव, पूनम पूरी गोस्वामी, रामदेव गुर्जर , हर्ष पुरोहित, आदि भक्त एवम प्रिंसिपल रेखा यादव आदि उपस्थित रहे।
इस पुण्य कार्य के लिए कई, उद्योगपतियों, समाजसेवियों ने भगवत गीता स्पॉन्सर की थी। निश्चित रुप से इस कार्य से युवा इस आधुनिक सभ्यता के दुष्प्रभावों से स्वयं को बचाने में सक्षम होने एवम,देश की युवा पीढ़ी चरित्रवान होगी।
इस्कॉन भक्तों ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य कई स्कूलों में गीता वितरण की योजना है। इस हेतु गीता स्पॉन्सरशिप अभियान चलाया जा रहा है जिसमे इस्कॉन से जुड़े भक्त लोगों तक जाकर गीता स्पॉन्सरशिप हेतु समाजसेवियों को प्रेरित कर रहे हैं।