जावद। धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी ने इस वर्ष भी जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम, नगर पालिका एवं नगर परिषदो के अध्यक्षगणो साथ ही सबंधित अधिकारियो से इस पत्र के माध्यम से मांग की है दिसबंर माह से शीत लहर व बढती हुई कडकडापती ठंड को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानो, यात्री प्रतिशालयो, बाजारो, चौराहो में शीघ्र ही अलाव के लिए लकडियो की व्यवस्था करे ताकी लौग ठंड व सर्दी से बचाव कर सके। युवा नेता नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि दो वर्ष पहले हमने जावद नगर परिषद से अलाव के लिए लकडियो की मांग की थी मांग पूरी नही होने पर जनता की विशेष मांग पर हमने हमारे निजी खर्चे से नगर में विभिन्न 30 से अधिक स्थानो पर अलाव के लिए लकडियो की व्यवस्था की थी जो जगजाहिर हैं।