निंबाहेड़ा। 11 दिसम्बर 2022 अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को श्री जैन दिवाकर भवन आदर्श कॉलोनी में मध्य प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन समिति के अध्यक्ष शांतिलाल मारु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया जैन श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस नई दिल्ली के प्रमुख मार्गदर्शक रमेश भंडारी इंदौर, संगठन समिति के वरिष्ठ संरक्षक केसरीमल संघवी निंबाहेड़ा, इंद्रमल जैन रतलाम, शरद मेहता इंदौर उपस्थित रहे।
अतिथियों के स्वागत एवं मंगलाचरण प्रतिभा मंडलेचा जावरा के पश्चात मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सकलेचा ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को दायित्व के निष्ठा पूर्वक निर्वहन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सभी से सेवा और साधना के पथ पर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज देश आध्यात्मिकता से आर्थिक युग में प्रवेश कर रहा है, ऐसे समय में हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
सकलेचा ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज बच्चों से ज्यादा बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ रही है, ऐसे समय में हमें महिलाओं को गृह कार्य के अलावा आईटी व टेक्नोलॉजी के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में आगे लाना चाहिए।
संगठन समिति के आग्रह पर सकलेचा ने कहा कि जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म.सा. की जन्म जयंती कार्तिक शुक्ला त्रयोदशी के दिन प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश में मद्यपान व मांस विक्रय पर प्रतिबंध हेतु राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर अग्रिम कार्यवाही करेंगे। उन्होंने जैन दिवाकर जी श्री चौथमल जी म.सा. की जन्मभूमि नीमच में एक प्रमुख चौराहे का जैन दिवाकर सर्कल के नाम से नामकरण करा निर्माण हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर संगठन समिति की महिला शाखा द्वारा द्वारा प्रकाशित जैन दिवाकर कैलेंडर का विमोचन मुख्य अतिथि मंत्री सकलेचा व अतिथियों द्वारा किया गया। महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता जारोली पूर्व अध्यक्ष अर्चना चौधरी, सरोज ढेलावत एवं मीनू संघवी ने अतिथियों को कैलेंडर की प्रतियां भेंट की।
कार्यसमिति की बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी भीलवाड़ा ने संगठन समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सदन में साधारण सभा 4 दिसंबर 2022 की कार्यवाही की पुष्टि का प्रस्ताव रखा, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
शपथ समारोह मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। कार्यसमिति की बैठक में संगठन समिति के सदस्यता अभियान की प्रगति पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा व शरद मेहता इंदौर ने विचार व्यक्त किए। साधु एवं साध्वी जी के वेयावच्च व्यवस्था, चिकित्सा परिचर्या तथा साहित्य प्रकाशन समिति के नवीनीकरण प्रस्ताव पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र बोथरा रतलाम, अभय सुराणा जावरा, मदनलाल सिपानी भीलवाड़ा, कुंदनलाल सामोता उदयपुर ने विस्तृत विवेचन प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन समिति के संरक्षक रमेश भंडारी इंदौर ने जैन कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों प्रकल्पों की जानकारी देते हुए संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही विभिन्न गांवों शहरों में जैन दिवाकर पाठशालाए खोलने व उन्हें संचालित करने के प्रस्ताव पर अनिल मेहता बड़ीसादड़ी ने विचार रखें।
कार्यसमिति की बैठक में महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता जारोली, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजानमल कोचटा, पारसमल श्रीमाल ब्यावर, मांगीलाल जारोली डूंगला, मनसुखलाल पटवारी, अजीत नाहर, गौतम भडक्तिया चित्तौड़गढ़, महेंद्र जैन सवाई माधोपुर, अतुल झामड़ इंदौर, विजय खटोड़ मंदसौर आदि ने विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
स्वागत भाषण एवं अध्यक्षीय उद्बोधन संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल मारु ने दिया। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री सिद्धराज संघवी ने किया एवं आभार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जयंतीलाल डांगी रतलाम ने व्यक्त किया।
अतिथियों का स्वागत संरक्षक रोशनलाल चीप्पड़ चित्तौड़गढ़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मेहता जावरा डॉ.आई. एम.सेठिया चित्तौड़गढ़ उपाध्यक्ष विनोद मेहता किशनगढ़ संतोष चोपड़ा नीमच हेमंत जैन बोहरा इंदौर वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय चौरड़िया पूणे,मार्गदर्शक कमलेश ढेलावत मोतीलाल रांका, हस्तीमल दुग्गड़, बसंतीलाल सिंयाल,कमलेश दुग्गड अनिल पगारिया, वीरेंद्र मारू आदि ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यसमिति की बैठक की व्यवस्था में सह कोषाध्यक्ष सिद्धराज गोखरू, गिरीश श्रीमाल, प्रबंध मंत्री विजय मारु, प्रकाश मेहता, संजय सुराणा, दिलीप गांधी, नितिन नवलखा, धर्मेंद्र मारू, ऋषभ सिंघवी, राजेश रांका, हिमांशु मारू यश संघवी आदि पंजीयन एवं व्यवस्था में जुटे रहे।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पुणे, इंदौर, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, उदयपुर, किशनगढ़, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, बड़ी सादड़ी, डूंगला, शंभूपुरा, जावद, ब्यावर, झाबुआ, कोटा, धरियावद, कपासन, भीलवाड़ा, ढोढर, निंबाहेड़ा, हमीरगढ़, मॉडल, दलोदा आदि शहरों से 150 से अधिक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।