BREAKING NEWS
KHABAR : सरकार की पहल अब मिलेगा शुद्ध प्रोडक्ट,.. <<     खलबुजुर्ग में सड़क निर्माण रोकने की शिकायत.. <<     खरगोन में राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 330वीं.. <<     BIG REPORT : असावती नदी की जानलेवा पुलिया से आखिर कब.. <<     KHABAR : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेवा, सुरक्षा.. <<     शुजालपुर में बजरंग दल जिला संयोजक पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्थानीय गांव के मध्य स्थित अति प्राचीन.. <<     शुजालपुर में किसानों का बीमा कंपनियों के.. <<     KHABAR : जिले के मायापुर गांव में एक चौंकाने वाला.. <<     KHABAR : चीताखेड़ा एवं हरनावदा गांव की सीमा पर.. <<     NEWS : अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए आज 23.. <<     NEWS : प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पंचायत समिति.. <<     NEWS : नवजात शिशु बालिका का स्वागत कर राजकीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : एमपी में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने.. <<     KHABAR : ग्राम पंचायत खलबुजुर्ग में चल रहे.. <<     KHABAR : बजरंग दल जिला संयोजक के ऊपर प्राण घातक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GOLD & SILVER RATE : यहां क्लिक करेगें तो जानेंगे प्रदेश.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 12, 2022, 6:56 pm
KHABAR : कोटा नागदा मेमू पेसेंजर ट्रेन को रतलाम तक एवं कोटा हिसार को नागदा तक बढ़ाने, पार्श्वनाथ एक्सप्रेस का ठहराव नागदा करने एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में रतलाम डीआरम को दिया पत्र, पढ़े खबर 

Share On:-

नागदा। समाजसेवी राजेश सकलेचा एव राजेश भंडारी (उदयपुर) द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर 4 बजे रतलाम पहुंचर डीआरएम रजनीश कुमार से भेंट कर रेलयात्रियो को सुविधा प्रदान करने हेतु एक मांग पत्र सौपा।

पत्र में उल्लेख किया गया कि ट्रेन नंबर 06616 कोटा-नागदा जोकि कोटा से चलकर नागदा जंक्शन स्टेशन पर 11.20 पर आगमन होता है। यही ट्रेन 06615 नागदा से कोटा की ओर दोप 2.25 पर प्रस्थान करती है। इतने समय यह ट्रेन नागदा स्टेशन पर ही खड़ी रहती है। उक्त ट्रेन को नागदा स्टेशन पर खड़ी न रखते हुए रतलाम तक बढ़ाया जाए ताकि आम यात्रियो एवं अपडाउनर्स को इस ट्रेन का लाभ रतलाम तक मिल सके। साथ ही पार्श्वनाथ एक्सप्रेस (भावनगर-आसनसोल) का ठहराव नागदा स्टेशन पर पुनः प्रारम्भ किया जाए एवं कोटा-हिसार ट्रेन को नागदा तक बढ़ाया जाना चाहिये। जनता एक्सप्रेस (फिरोजपुर-मुंबई) सहित अन्य बंद ट्रेनो को जो कोरोना काल से बंद की गई है उन्हें शीघ्र प्रारम्भ किया जावे। क्योंकि ट्रेने बंद होने से प्रतिदिन अपडाउन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही सिनीयर सिटीजन को यात्रा टिकिट में मिलने वाली रियायत सुविधा को पुनः प्रारम्भ की जाए।

पत्र में बताया कि रेल्वे स्टेशन नागदा के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जाने के लिये बने पैदल पुल के घुमाव वाले मोड को समाप्त कर यात्रियो को सुविधा प्रदान करते हुए पुल को सीधा दुसरे पुल से जोडा जाए एवं स्टेशन परिसर में सुलभ शौचालय व दोपहिया एवं चारपहिया वाहनो के लिये पार्किंग की सुविधा शीघ्र प्रदान की जाए।
डीआरएम ने चर्चा के दौरान कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि ट्रेनो मे रेल्वे परिसर एव अन्य जगहो पर स्वच्छता की और विशेष सहयोग दे। 

डीआरएम रजनीशकुमार द्वारा आश्वस्त किया कि उपरोक्त मांगो पर गंभीरता से विचार कर पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। सकलेचा द्वारा डीआरएम का आभार व्यक्त किया।
 

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE