नागदा। समाजसेवी राजेश सकलेचा एव राजेश भंडारी (उदयपुर) द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर 4 बजे रतलाम पहुंचर डीआरएम रजनीश कुमार से भेंट कर रेलयात्रियो को सुविधा प्रदान करने हेतु एक मांग पत्र सौपा।
पत्र में उल्लेख किया गया कि ट्रेन नंबर 06616 कोटा-नागदा जोकि कोटा से चलकर नागदा जंक्शन स्टेशन पर 11.20 पर आगमन होता है। यही ट्रेन 06615 नागदा से कोटा की ओर दोप 2.25 पर प्रस्थान करती है। इतने समय यह ट्रेन नागदा स्टेशन पर ही खड़ी रहती है। उक्त ट्रेन को नागदा स्टेशन पर खड़ी न रखते हुए रतलाम तक बढ़ाया जाए ताकि आम यात्रियो एवं अपडाउनर्स को इस ट्रेन का लाभ रतलाम तक मिल सके। साथ ही पार्श्वनाथ एक्सप्रेस (भावनगर-आसनसोल) का ठहराव नागदा स्टेशन पर पुनः प्रारम्भ किया जाए एवं कोटा-हिसार ट्रेन को नागदा तक बढ़ाया जाना चाहिये। जनता एक्सप्रेस (फिरोजपुर-मुंबई) सहित अन्य बंद ट्रेनो को जो कोरोना काल से बंद की गई है उन्हें शीघ्र प्रारम्भ किया जावे। क्योंकि ट्रेने बंद होने से प्रतिदिन अपडाउन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही सिनीयर सिटीजन को यात्रा टिकिट में मिलने वाली रियायत सुविधा को पुनः प्रारम्भ की जाए।
पत्र में बताया कि रेल्वे स्टेशन नागदा के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जाने के लिये बने पैदल पुल के घुमाव वाले मोड को समाप्त कर यात्रियो को सुविधा प्रदान करते हुए पुल को सीधा दुसरे पुल से जोडा जाए एवं स्टेशन परिसर में सुलभ शौचालय व दोपहिया एवं चारपहिया वाहनो के लिये पार्किंग की सुविधा शीघ्र प्रदान की जाए।
डीआरएम ने चर्चा के दौरान कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि ट्रेनो मे रेल्वे परिसर एव अन्य जगहो पर स्वच्छता की और विशेष सहयोग दे।
डीआरएम रजनीशकुमार द्वारा आश्वस्त किया कि उपरोक्त मांगो पर गंभीरता से विचार कर पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। सकलेचा द्वारा डीआरएम का आभार व्यक्त किया।