खरगोन। जिले में पर्याप्त खाद का दम भरने वाले प्रशासन के सामने मुख्यालय पर ही लम्बी लम्बी कतार लग रही है। इतना ही नहीं महज तीन बोरी खाद पाने के लिए किसान रतजगा कर रहे हैं। सोमवार को उमरखली रोड स्थित शासकीय गोदाम पर करीब 1 हजार किसान जिले के अलग-अलग ब्लाकों से पहुंचे। किसानों ने बताया कोई रात 2 बजे तो कोई 3 बजे से कतार में लगा हुआ है।
जिले के किसान पिछले 15 दिनों से खाद बिक्री केंद्रों पर लग रही लंबी-लंबी लाइनों में धक्के खाने को मजबूर है। पहले टोकन लेने के लिए लाइन में धक्के खाने पड़ते हैं, फिर टोकन मिल भी जाए तो खाद लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं आधी रात में केंद्र तक पहुंचने के दौरान रास्ते में गस्त कर रही पुलिस के सवालों का सामना करना परेशानी और बढ़ा रहा है।
उमरखली केंद्र पर किसानों की बढ़ती संख्या देख एमपी एग्रो के परिसर में नए काउंटर की शुरुआत की गई। लेखापाल ने बताया एमपी एग्रो का अब तक कृषि मंडी में काउंटर था। सोमवार से उमरखली रोड पर खाद बिक्री शुरू की गई। यहां स्टॉक की 550 बोरी खाद के टोकन बांटे गए। हालांकि दोपहर में 650 बोरी का एक ट्रक खाद फिर पहंुचा, जिसके बाद शेष किसानों को भी टोकन दिए गए। खाद किल्लत के बीच अफसरों का एक ही जवाब रहा कि मांग अनुसार यूरिया की आवक है और सोसायटियों में भी भेज रहे हैं।