BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का नया बाजार और तिसरी मंजिल पर.. <<     KHABAR : श्री राम भक्त हनुमान मंडल जावद ने किया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु.. <<     KHABAR : डाक विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव और जिला मजिस्ट्रेट.. <<     KHABAR : शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाल.. <<     NEWS : संयम जीवन सरलता निष्कपटता का मार्ग है-.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला निर्वाचन अधिकरी दिलीप कुमार यादव की.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को कर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों का.. <<     NEWS : पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों को.. <<     BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     BIG NEWS : डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 23, 2023, 3:01 pm
BIG REPORT : मामला प्रधानमंत्री आवास में बीस हजार रुपये की राशि लेकर किस्त नहीं डालने के आरोप व शिकायत पर रिजेक्टेड फार सिस्टम का, जनपद सीईओ की अदालत में पेश होकर बोला फरियादी- सचिव ने लिए आवास के नाम पर बीस हजार, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर 

Share On:-

सरवानिया महाराज। उपखंड अधिकारी क्षेत्र जनपद जावद की ग्राम पंचायत बांगरेड़ और ग्राम पंचायत आमलीभाट मे पदस्थ पंचायत सचिव देवीलाल वर्मा पर प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त खाते में डालने के नाम पर बीस हजार रुपये की अवैध रूप से राशि लेने का आरोप लगाते हुए जोरसिंह बंजारा ने जिले की जनसुनवाई और एसडीएम कार्यालय के अलावा 181 पर शिकायत कर न्याय की मांग की थी। जिसकों लेकर जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद कामत ने सीईओ जावद आकाश ध्रुवें को जांच के आदेश दिए थे। बताते सीईओ जनपद जावद आकाश ध्रुवें ने एक जांच दल का गठन कर जांच प्रारंभ कर दी थी । जांच दल मे एक स्वयं सीईओ जावद , दुसरे प्रधानमंत्री आवास प्रभारी जावद , तथा तिसरे सहायक पंचायत अधिकारी सामिल है। मामले में पिछले शुक्रवार को दोपहर सीईओ आकाश ध्रुवें पंचायत भवन बांगरेड़ मे पंचायत भवन पर बहुत सारे लोगों की मौजूदगी में तथा सचिव देवीलाल वर्मा की उपस्थिति में जांच करने का एक विडिओ सामने आया है जिसमें ये सब दिख रहा है । विडियों मे फरियादी जोरसिंह और उसकी पत्नी तथा पिता सीईओ साहब से कहते दिख रहे हैं की आवास कि प्रथम किस्त के बीस हजार रुपये सचिव देवीलाल वर्मा ने लिए है। विडिओ मे सीईओ फरियादी पक्ष को यह समझाते भी नजर आरहे है की सुची मे 102 लोगों के नाम है पहले उन्हें मिलेगा। फरियाद पक्ष सीईओ जावद के पैर पड़कर कहता दिख रहा है कि अगर मेरा नाम नहीं था तो क्यों बीस हजार रुपये लिए सचिव ने प्रथम किस्त के नाम के। विडिओ मे  जिस सचिव पर भष्टाचार का आरोप लगा है उसकी आवाज भी रिकॉर्ड है वो फरियादी से बहस करता सुनाई दे रहा है। जैसा कि पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि तिकड़म बाज सचिव अधिकारियों मे पेठ के चलते जांच को प्रभावित कर सकता है। अब जो विडिओ सामने आया था जिसमे तो यह सब दिख रहा हैं।  मौके पर उपस्थित लोग बताते हैं मामले में सीईओ जावद ने फरियादी पक्ष के पंचायत भवन पहुचने से पहले ही फरियादी के नही आने का पंचनामा बना लिया था। लेकिन अंततः फरियादी अपने गांव से सीईओ जनपद की अदालत में पहुंच जाता हैं और वो अपना पक्ष रख रहा है ,इस बीच वंहा उपस्थित अन्य लोगों के हस्तक्षेप से आपसी बोलचाल होने लगी। उसके बाद सीईओ जावद वापस लौट आए। जबकि जो विडिओ सामने आया है उसमें फरियादी का परिवार साफ साफ कह रहा है कि सचिव ने आवास के नाम पर पैसा लिया है। बताते हैं पैसे से जुड़े गवाहों को लेकर अब सीईओ आकाश ध्रुवें ने फरियादी को जावद जनपद बुलाया था । मामले में सीईओ आकाश ध्रुवें ने बताया कि पिछले सोमवार को फरियादी राशि देने से संबंधित एक गवाह व उससे जुड़े दस्तावेज लेकर आया था। गवाह स्थानीय नहीं होने से जांच अधुरी है । पुलिस और अन्य कार्रवाई की बात पुछे जाने पर कहीं थी। प्रतिवेदन प्रस्तुत कर उपर अधिकारियों को भेजा जाएगा। फरियादी जोरसिंह ने बताया कि सोमवार को जावद सीईओ साहब के यंहा पैसे देने संबंधित बयान और रसीद प्रस्तुत की है । साहब बोले मै कुछ नहीं कर सकता तुम पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करावों या अन्य कारर्वाई करें। उक्त मामले में फरियादी को 15 दिन पूरे होने के बाद भी कोई न्याय नही मिला जिसको लेकर आज फरियादी द्वारा पुनः सोमवार 23 जनवरी को कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत में आवेदन दिया गया। जिसमे बताया कि में आवासहीन की सूची में चयनित हुं मेरी सूची कमांक 222 आवास प्लस आईडी कमांक 122772504 होकर मुझे पंचायत सचिव देवीलाल वर्मा द्वारा मुझ अनपढ़ अशिक्षित का मकान पास करने के लिये मुझसे 20,000/ रूपये ऐंठ लिये जो मैने दुसरे शहरों में कंबल विक्रय फैरी की कमाई थी वह एसबीआई खाते से निकालकर मेरी धर्मपत्नि से उक्त सचिव द्वारा भ्रष्ट आचरण रिश्वत देकर ऐठने के बाद भी मकान स्वीकृत राशि भुगतान नही हुई जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जनपद पंचायत जावद में की तथा मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर जनपद पंचायत सीईओ जावद द्वारा बयान कथन मेरे व गवाहों के लिये तथा फिर भी उक्त सचिव द्वारा ऐटी गई राशि का न तो भुगतान हुआ नाही मुझे पीएम आवास का लाभ आज तक मिला। मामले में जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद कामत ने कहा की मै आज, मामले को दिखवाता हु। वहीं जनपद सीईओ आकाश ध्रुवें ने बताया की मे प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहा हूँ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE