BIG NEWS : सांसद गुप्ता और विधायक परिहार की पहल रंग लाई, जिला अस्पताल को मिली बड़ी सौगात, जिले वासियो को मिलेगा अब बेहतर सुविधा, पढ़े खबर
नीमच। क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता एवं नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार की सयुंक्त पहल रंग लाई है। जिसके चलते जिला अस्पताल को लगभग 18 करोड़ की लागत की कई सौगाते मिलने जा रही है। जिसमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इंफास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत जिला चिकित्सालय नीमच परिसर में पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण किया जाएगा। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कार्य निर्माण की ऐंजेसी के रुप में स्वास्थ्य विभाग रहेगा एवं कार्य पर होने वाला व्यय प्रधानमंत्री आयुष्मान हेल्थ इंस्फास्ट्रक्चर मिशन योजना की संबंधी गतिविधि में विकलनीय होगा।
इसी के साथ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत जिला चिकित्सालय के परिसर में 50 बिस्तर वाला क्रिटिकल केयर हास्पिटल ब्लॉक (सीसीएचबी) के निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ 63 लाख प्रशासकीय स्वीकृति सांसद गुप्ता एवं विधायक परिहार के प्रयासों से संभव हो सकी है। उपरोक्त कार्य की निर्माण ऐजेंसी मप्र भवन विकास निगम लिमिटेड रहेगी। कार्य पर होने वाला व्यय प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफास्ट्रक्चर मिशन योजना की संबंधित गतिविधियों से विकलनीय होगा। इस प्रकार कुल 18 करोड़ के लगभग राशि से नीमच जिला चिकित्सालय का कायाकल्प होगा, जिससे नीमच जिलावासियों को उचित इलाज की व्यवस्था हो सकेगी। इस स्वीकृती हेतु विधायक परिहार द्वारा समस्त विधानसभा वासियों की ओर से मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।