KHABAR : संभागायुक्त यादव ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के क्रियान्वयन की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
शाजापुर। उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने आज शाजापुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के क्रियान्वयन के लिए किये जा रहे डाटा कलेक्शन कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीलम चौहान, तहसीलदार सुनील जायसवाल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के क्रियान्वयन के लिए जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त यादव ने कहा कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध करें। महिलाओं के बैंक खातों की ई-केवायसी कराने के लिए क्लस्टर में शिविर लगाकर महिलाओं के बैंक खातों की ई-केवायसी कराएं। सारा काम ऑनलाइन होना है, इसलिये आवेदक का उपस्थित होना जरूरी है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि इसके लिए कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्यवाही शुरू करें।
रोस्टर निरीक्षण-
उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने आज कलेक्टर, जिला पंचायत एवं पशु चिकित्सा कार्यालय का रोस्टर निरीक्षण भी किया।