BREAKING NEWS
KHABAR : स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा.. <<     KHABAR : स्वच्छता अभियान के तहत किया एक घंटा.. <<     KHABAR : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर.. <<     KHABAR : अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर.. <<     BIG NEWS : राममय हुआ नीमच, निकली भव्य कलश यात्रा,.. <<     KHABAR : 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन, अगले बरस तू.. <<     NEWS : मृत वानर का हिन्दू रीती रिवाज़ से किया.. <<     BREAKING: मुरैना जिले से बड़ी खबर, विनायक बायो.. <<     NEWS : भवानीमंडी पुलिस की कार्यवाई, 3 जुआ खेलने.. <<     KHABAR : 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' सफाई में जुटा.. <<     VIDEO NEWS: अक्टूबर की पहली तारीख को सोना-चांदी.. <<     VIDEO NEWS: #विधानसभा चुनाव के टिकट दिए जाने पर ये.. <<     VIDEO: इस योजना के तहत आधे शुल्क में दी जाएगी.. <<     BIG VIDEO : श्रीराम कथा के पहले दिन नीमच आने पर दीदी.. <<     KHABAR : पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह.. <<     KHABAR : जनता शिवराज के झूठ को समझ चुकी है और आने.. <<     GYAPAN : सरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री शिवराज.. <<     PM Kisan : करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगा तोहफा, इस.. <<     BIG REPORT : नगर पालिका परिषद नीमच ने गांधी जयंती के.. <<     BIG VIDEO : नीमच के प्राइवेट बस स्टैंड पर नपाध्यक्ष.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 18, 2023, 10:51 am
BIG NEWS : 16 साल की नाबालिग और ग्राम सरवानिया महाराज का दीपक, जब दिया इस बड़ी वारदात को अंजाम तो थाने पहुंची शिकायत, फिर जैसे ही एक्शन में आए अधिकारी तो मिली ये बड़ी सफलता, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े कमलेश प्रजापति की खबर 

Share On:-

गरोठ। मुस्कान अभियान के तहत गरोठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 06 माह पूर्व अपर्हत नाबालिग बालिका को लातुर महाराष्ट्र से आरोपी के चंगुल से बरामद किया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक/बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर व एसडीओपी सीतामऊ/गरोठ निकिता सिँह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी गरोठ कमलेश सिंगार के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए 06 माह पूर्व घर से अपर्हत नाबालिक बालिका को लातुर महाराष्ट्र से किया सुरक्षित दस्तयाब साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को किया गिरफ्तार।

 
घटनाक्रम -
दिनांक 13.09.22 को फरियादी द्वारा अपनी 16 वर्षीय पुत्री के बिना बताये कहीं चले जाने के संबध मे रिपोर्ट की गई जो  रिपोर्ट पर थाना गरोठ पर अपराध क्रं 383/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । जो बालिका के दस्तयाबी हेतु काफी प्रयास किये गये किंतु कोई सफलता नही मिल पा रही थी । थाना प्रभारी गरोठ कमलेश सिंगार द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से प्राथिमकता लेकर मुखबीर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कडी से कडी जोडने पर अपहृता को दीपक जाटव नि0 सरवानिया महाराज जिला नीमच द्वारा महाराष्ट्र तरफ  ले जाने की सुचना प्राप्त हूई । जिस पर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत करा कर एक टीम गठित कर पुणे महाराष्ट्र तरफ रवाना की गई जो पुलिस टीम द्वारा तीन दिन पुणे व लातुर  रुककर स्थानीय पुलिस की मदद से खोज बीन करने पर अपहृता व आरोपी के लातुर तरफ होना पता चला जो पुलिस टीम द्वारा अपहृता को दीपक पिता गोपाल जाटव उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम सरवानिया महाराज थाना जावद जिला नीमच के चंगुल से लातुर महाराष्ट्र से सुरक्षित दस्तयाब किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 366,376(2द),376(2)ि भादवि व 5(स)/6 ,5(द)/6 पोक्सो एक्ट का जाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपी - दीपक पिता गोपाल जाटव उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम सरवानिया महाराज थाना जावद जिला नीमच

ज्ञात हो कि निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ द्वारा अपने थाना प्रभारी गरोठ के 04 माह के कार्यकाल मे 05 नाबलिक बालिकाओ तथा 31 गुमशुदा महिला/पुरुष को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई ।

सराहनीय कार्य-  
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ,  उनि भारत कटारा , सउनि रतनलाल कटारा, आरक्षक 762 इरफान खाँन , आरक्षक 504 मनीष बनोधा , आर. 810 पंकेश कुमावत का सराहनीय योगदान रहा ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE