नीमच। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के समग्र ई-केवायसी करने के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पालिका, नीमच का कार्यालय आज 18 मार्च, शनिवार व कल 19 मार्च, रविवार को भी खुला रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी ने बताया कि नपाध्यक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में आज 18 मार्च, शनिवार व कल 19 मार्च, रविवार को भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र बहनों के समग्र ई-केवायसी संबंधित कार्य नगर पालिका कार्यालय में किया जाएगा।