KHABAR : श्री हनुमत महासंघ कोटड़ीकला की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से गांव की कार्यकारिणी का हुआ गठन, साहू बने अध्यक्ष, पढ़े खबर
नीमच। श्री हनुमत महासंघ कोटड़ीकला की समिति का गठन किया गया।
महासंघ के प्रवक्ता ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर महासंघ सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे महासंघ की इकाई गठित करते हुए गांव कोटड़ीकला में युवाओं की बैठक बुलाई, जिसमे हनुमान चालीसा का पाठ कर गांव की कार्यकारिणी गठित की गई। सर्वसम्मति से श्री हनुमत महासंघ गांव कोटड़ीकला के अध्यक्ष पद पर बंशीलाल साहू, उपाध्यक्ष पद पर रोशन सुथार, महामंत्री पवनदास बैरागी, मंत्री आनंद सेन, गौरक्षा व जीवदया अनिल मीणा, सत्संग प्रमुख कमल धाकड़, व्यायाम शाला नितेश बैरागी, सह व्यायाम शाला राहुल बैरागी, कोषाध्यक्ष अरुणदास बैरागी, चिकित्सा प्रमुख रवि सुथार, प्रवक्ता अजय सुथार, खेल प्रमुख नारूलाल मीणा, सुरक्षा प्रमुख श्रवणसिंह राजावत, सांस्कृतिक प्रमुख मुकेश सेन, समन्वय भेरूसिंह डॉक्टर, व्यवस्था प्रमुख अनिल सुथार, विधि प्रमुख प्रकाश धाकड़, परिवहन प्रमुख शौकीन सुथार, देवस्थान व मठ मंदिर प्रमुख कन्हैयालाल सुथार, कार्यालय प्रमुख शौकीनदास बैरागी को नियुक्त किया गया। बैठक में महासंघ के पधाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।