KHABAR : जननायिका मां सावित्री फुले समाज विकास संस्थान इन्दौर करेगा नीमच में राज्य स्तरीय कैरियर सेमीनार व स्वरोजगार एवं संस्कार कार्यक्रम का आयोजन, पढ़े खबर
नीमच। जननायिका मां सावित्री फुले समाज विकास संस्थान इन्दौर द्वारा सैनी माली समाज जिला नीमच के युवा छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिये राज्य स्तरीय कैरियर सेमीनार व स्वरोजगार एवं संस्कार कार्यक्रम का आयोजन कल 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से टाउन हॉल नीमच में किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए संयोजक मोहनलाल सैनी व सह संयोजक कालूराम सैनी नीमच ने बताया कि कार्यक्रम में कैरियर मार्गदर्शन के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा। जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, खिलाडियों, पत्रकारों, शासकीय कर्मचारियों, पार्षद, सरपंच एवं वकील महानुभावों एवं उत्तम व्यवसाइयों आदि का सम्मान अतिथिगणों द्वारा किया जावेगा।