खबरे SHOK SAMACHAR : नहीं रही ईश्वरी देवी, परिवार में शोक की लहर, कल सुबह निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 BIG NEWS : मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम और कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर राठौर, जब आवेदक से मांगी मोटी रकम तो लोकायुक्त तक पहुंची शिकायत, फिर जैसे ही अधिकारियों ने दी दस्तक तो रंगहाथों पकड़ाया आरोपी, पढ़े खबर NEWS : पारस सोनी दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष नियुक्त, समाजजनों में हर्ष की लहर, ईष्ट मित्रों व परिजनों ने दी शुभकामनाएं, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  REPORT : पिपलिया मंडी नगर परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत बजट सहित कई प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, पढ़े रवि पोरवाल की खबर  NEWS : जिले में चैत्र नवरात्रि पर्व की धूम, माता मंदिरों में व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने किए मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  NEWS : उत्साह के साथ मनाया विश्व क्षयरोग दिवस, जिले में हुए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 NEWS : 26 मार्च को उप प्रवर्तक डॉ. सुभाष मुनि जी मसा का 54 वां दीक्षा एवं 70 वां जन्म दिवस मनाया जाएगा, पढ़े रेखा खाबिया की खबर         KHABAR : जन स्वास्थ रक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा मांगों के समर्थन में ज्ञापन, पढ़े मोहन नागदा की खबर 

REPORT : मंत्री सखलेचा ने सुखानंद में किया 7.50 लाख के सीढी निर्माण कार्य का भूमिपूजन, बोले- विकास कार्याे के लिए धर्मस्‍व विभाग ने स्वीकृत की 2.50 करोड की राशि, पढ़े खबर 

Image not avalible

REPORT : मंत्री सखलेचा ने सुखानंद में किया 7.50 लाख के सीढी निर्माण कार्य का भूमिपूजन, बोले- विकास कार्याे के लिए धर्मस्‍व विभाग ने स्वीकृत की 2.50 करोड की राशि, पढ़े खबर 

नीमच :-

नीमच। सुखानंद धाम में विभिन्‍न विकास कार्याे के लिए धर्मस्‍व विभाग व्‍दारा 2.50 करोड रूपये की राशि स्‍वीकृत की है। यहां एक करोड की लागत के 10 हजार वर्ग फीट के डोम निर्माण का कार्य चल रहा है। एक वर्ष में सुखानंद के विकास के लिए लगभग 6 करोड के विभिन्‍न विकास कार्य हो रहे है। इसके माध्‍यम से सुखानंद का पुरातन वैभव लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा व्‍दारा शनिवार को सुखानंद में 7.50 लाख रूपये की लागत से स्‍वीकृत नवीन सीढीयों के निर्माण कार्य एवं रैलिंग लगाने के कार्य का भूमिपूजन करने के बाद सुखानंद मंदिर प्रबंध समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष गोपाल चारण, श्‍याम काबरा, सचिन गोखरू, जनपद सदस्‍य दुर्गाशंकर बैरागी, अन्‍य जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्‍य एवं तहसीलदार देवेन्‍द्र कछावा, जनपद सीईओ आकाश धार्वे, सीएमओ पीके सिह व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री सखलेचा ने कहा कि अप्रेल माह तक सुखानंद में डोम निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जावे। पुराने डोम में भोजनशाला, हाल तथा चार कक्ष बनाये जाये। उन्‍होने कहा कि अठाना से सुखानंद-राजस्‍थान सीमा तक सीसी सडक का कार्य प्रारंभ हो गया है। यह कार्य अप्रेल तक पूर्व करवाये। अठाना में बायपास का निर्माण भी हो रहा है।

उन्‍होने कहा, कि सुखानंद के झरने से बारहमास झरना प्रवाहित हो सके। इसके लिए पानी की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की जायेगी। मंत्री सखलेचा ने निर्देश दिए कि जलाभिषेक अभियान के तहत केनपुरिया डेम की 10 फीट गहराई बढाई जाये, जिससे अधिक जल संचय हो और क्षेत्र का जल स्‍तर बढ सकें। उन्‍होने सुखानंद में स्थित कूप का गहरीकरण करवाने के निर्देश भी दिए।

मंत्री सखलेचा ने कहा, कि सुखानंद में मई के प्रथम सप्‍ताह में प्रस्‍तावित मेले में तीन बडे धार्मिक व सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की की रूप रेखा तैयार की जावे। उन्‍होने कहा, कि समिति 5,6व 7 मई को तीन दिन तक अलग-अलग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर अवगत कराये। मंत्री सखलेचा ने कहा, कि इन सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के लिए धन राशि संस्‍कृति विभाग व्‍दारा उपलब्‍ध कराई जावेगी। उन्‍होने सुखानंद धाम परिसर के सुव्‍यवस्थित विकास के लिए किसी अच्‍छे आर्किटेक्‍ट का चयन कर उससे मास्‍टर प्‍लान बनवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में समिति सदस्‍य सुभाष चौधरी, रामलाल कीर, मदन धाकड, केसरीमल जैन, कमलेश सारडा, शांतिलाल चौहान, सचिन जैन, बाबूलाल नागर, बसंतीलाल नागदा एवं रामचंद्र धाकड आदि ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।


SHARE ON:-

image not found image not found

लोकप्रिय

© Copyright BABJI NETWORK PVT LTD 2020. Design and Developed By PIONEER TECHNOPLAYERS Pvt Ltd.