BIG REPORT : नवरात्रि के पूर्व महामाया भादवा माता के दरबार में पहुंची एडीएम नेहा मीना, मंदिर परिसर में मेले की तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
नीमच। अतिरिक्त कलेक्टर नीमच नेहा मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने शनिवार को भादवा माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और आगामी नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े तहसीलदार अजय हिंगे, एमएल वर्मा, डॉ. राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी एवं मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
एडीएम नेहा मीना ने आगामी नवरात्रि मेले में गर्मी को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त छाया की व्यवस्था करने, दर्शन के लिए कतार बंद होने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेटिंग बिछाने की व्यवस्था करने, पीने के लिए पर्याप्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। एडीएम ने निर्देश दिए कि मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। एडीएम ने वाहन की पार्किंग व्यवस्था सुगम दर्शन की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था एवं संपूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।