REPORT : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में हुई एमपी ऑनलाइन व कियोस्क संचालकों की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
आगर मालवा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीएस रणदा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के आधार केंद्र संचालकों एवं बैंक कियोस्क संचालकों की बैठक संपन्न हुई।
सीईओ जिला पंचायत ने संचालकों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए महिलाओं के आधार एवं मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक करने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने संचालकों को निर्देशित किया कि महिलाओं के समग्र आईडी से आधार निःशुल्क जोड़े जाए, समग्र आईडी जोड़ने का कोई चार्ज नहीं लिया जाए इसके लिए संचालकों को 16 प्रतिव्यक्ति के मान से भुगतान शासन की ओर से उनकी आईडी पर किया जायेगा। उन्होंने बैंक कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया कि जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं है, उनके बैंक खाते खोले जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र सिंह सेंगर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।