BIG NEWS : पुलिस अधीक्षक व कोतवाली थाने में दर्ज अपराध, जब एक्शन में आया विभाग तो राजू पटेल और रवि की गिरफ्तारी के लिए घोषित किया ईनाम, पढ़े खबर
शाजापुर। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने जिले के कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 157/22 धारा 392 भादवि में पंजीबद्ध फरार दो आरोपियों राजू उर्फ राजेश पिता बाबूलाल पटेल निवासी हारुखेड़ी तथा रवि पिता निर्भय सिंह गुर्जर निवासी सालानखेड़ी थाना माकड़ौन जिला उज्जैन की गिरफ्तारी के लिए या उसे पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर 5-5 हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।