BIG NEWS : असमय बारिश और ओलावृष्टि को लेकर वरिष्ठ विधायक सिसोदिया की प्रशासनिक अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा, क्षेत्र अनुसार टीमें गठित कर नुकसानी के सर्वे की कही बात, पढ़े पीडी बैरागी की खबर
मंदसौर। वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में असमय वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की है। विधायक सिसोदिया ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर सर्वे कराए जाने और मॉनिटरिंग की बात कही है। साथ ही विधायक सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां सर्वे की ही आवश्यकता नहीं है। सामने ही दिख रहा है कि नुकसान बहुत हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक सिसोदिया ने कचनारा, नगरी, लसूड़िया ईला शहीद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जानकारी मिलते ही सक्षम स्तर पर चर्चा की। उन्होंने कलेक्टर दिलीप यादव, एसडीएम शिवलाल शाक्य, तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव, भाजपा पदाधिकारी गण विकास सुराणा, घनश्याम बग्गड़, फतेहलाल आंजना सहित अन्य नेताओं से चर्चा की।
विधायक सिसोदिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन गांवों और क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, उनके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सर्वे कराया जाए। विधायक सिसोदिया ने किसानों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी नुकसानी का आवेदन प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाएं। इससे नुकसानी रिकॉर्ड में आती है।
सिसोदिया ने कहा कि निश्चित रूप से प्रकृति किसानों की परीक्षा ले रही है। लेकिन परीक्षा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।