KHABAR : थोक सब्जी व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन, मुकेश रामचंद्र सैनी व अविनाश चांदमल महावर को मिली अहम जिम्मेदारी, पढ़े खबर
नीमच। सब्जी व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन लोकतांत्रिक प्रणाली से हुआ। जहां केंट एरिया थोक सब्जी मंडी में चुनाव का समापन हो गया। जिसमें बतौर अध्यक्ष सदस्यों ने मुकेश रामचंद्र सैनी, उपाध्यक्ष महेश सीताराम सैनी, सचिव अविनाश चांदमल महावर, कोषाध्यक्ष साबिर भाई, प्रचार मंत्री सचिन अशोक माली बने हैं। जहां नवनियुक्त सदस्यों को माला पहनाकर सभी ने बधाई शुभकामनांए प्रेषित की और कार्यभार संभालते हुए व्यापारी हित में कार्य करने की बात कही। इसके साथ ही चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन करने और व्यापारियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।