KHABAR : पूज्य सिंधी समाज ने शहीद हेमू कालानी की 100 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
नीमच। आज पूज्य सिंधी समाज द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी की सौवीं जन्म जयंती के अवसर पर विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा और एकता रैली निकाली गई। जिसमें महिला और पुरुष देशभक्ति के नारों के साथ 251 फीट लंबा तिरंगे के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर निकले। तिरंगा यात्रा में सिंधी समाज के मुखी, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजजन शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा हेमू कॉलोनी चौराहा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पुनः यहीं पर समाप्त हुई।
खास तौर पर उल्लेखनीय है कि पूज्य सिंधी पंचायत एवं चेट्री उत्सव समिति नीमच द्वारा भगवान झूलेलाल का 1073 वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 11 दिवसीय महोत्सव का आयोजन सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है। जिसमें श्री अखंड पाठ साहब, वाहन रैली, विशाल शोभायात्रा, महिला संगठन के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, मेघावी बालक एवं बालिकाओं का सम्मान समारोह, नवरात्रि हवन, भव्य मनोरंजन मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है। बताते चलें कि चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में 23 मार्च गुरुवार को नीमच में सिंधी समाज के समस्त व्यवसायिक संगठन का अवकाश रखा गया है।