KHABAR : शहर की गांधी वाटिका में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल ने किया ओपन फॉर ऑल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
नीमच। शहर की गांधी वाटिका में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ओपन फॉर ऑल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नीमच के विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा रंगों से ड्राइंग शीट पर बेहतरीन तस्वीरें उकेरी गई, जो कि रचनात्मक संदेशों को प्रसारित कर रही थी। प्रतियोगिता 4 केटेगरी में रखी गई। नर्सरी से यूकेजी, पहली और दूसरी कक्षा, तीसरी से पांचवी कक्षा, और छठी से आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को अलंग अलग वर्गों में विभाजित किया गया। परिणामों की घोषणा प्रतियोगिता के तुरंत बाद कर दी गई। नर्सरी से यूकेजी वर्ग मे प्रियांशी पोरवाल, रिदित शर्मा, कनिषा गर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। इसी प्रकार पहली और दूसरी कक्षा वर्ग में सोमांशी गर्ग, हार्दिक वर्मा और धरा साहू को पुरस्कृत किया गया। तीसरी से पांचवी कक्षा में जसलीन कौर,काशवी जैन और नित्या श्री ने सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। छठी से आठवीं में प्रथम प्रियांशी सागर , द्वितीय जतिन पाटीदार और तृतीय स्थान समारिया पितलया ने हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार भी वितरित हुए। चित्रकला प्रतियोगिता 1 घंटे की रही। इसके अलावा पेरेंट्स के लिए खेल-कूद और मनोरंजन की प्रतियोगिताएं भी हुई। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित किया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।अतिथि के तौर पर मंजुला जोशी,अर्पिता अंकुर मित्तल और जूही जैन मौजूद रहे। इस अवसर पर ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर गरिमा चौरसिया और प्राचार्य सरीष जोश भी उपस्थित थे। इवेंट कोऑर्डिनेटर ऋषभ नाहटा रहे कार्यक्रम का संचालन पंकज श्रीवास्तव और खुशबू अली ने किया। आभार मरियम मालू ने व्यक्त किया।