KHABAR : कांशीराम के जन्मदिन पर बसपा ने निकाली शहर में वाहन रैली, अंबेडकर चौराहे पर हुआ सभा का आयोजन, पढ़े पीडी बैरागी की खबर
मंदसौर। मान्यवर काशीराम की जन्म जयंती पर मंदसौर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संजीत नाका रानी लक्ष्मीबाई चौराहे से वाहन रैली का आयोजन किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समापन वापस रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर हुआ।
बसपा के राजकुमार सूर्यवंशी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मा काशीराम के जन्मदिन के अवसर पर पूरे शहर में बाइक रैली निकाली गई। अंबेडकर चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी रमेश डाबर रहे। आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।