KHABAR : नीमच के गोमाबाई रोड पर सजा बाबा साईं का भव्य दरबार, भजन गायकों ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां, भक्तों ने लिया आनंद, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 18 मार्च को नीमच के गोमाबाई रोड पर साईं बाबा की भक्तिमय भजन संध्या का भव्य आयोजन भक्तों द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साईं बाबा के श्रद्धालु शामिल हुए। भजन संध्या के इस आयोजन में साईं बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। देर रात तक चली भजन संध्या में भजन गायिका अन्नु भारतीय ने साईं बाबा और श्याम बाबा के भजन गाकर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अशरफ एंड पार्टी ने साईं बाबा के भजनों और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। 12 वर्ष के बच्चे द्वारा गाए गए साईं बाबा के गीत पर लोग भक्ति में सराबोर हो गए। सांवरिया सेठ के मधुर भजन भी भजन गायकों ने प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष चौपड़ा, कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर और पार्षद राजेश लालवानी खासतौर पर मौजूद रहे। भक्तजनों को शिर्डी की रेवड़ी प्रसाद के रूप में बाटी गई। खिचड़ी, नुक्ति और फल फ्रूट भी महाप्रसादी के रूप में वितरित किया गया। भजन संध्या में शामिल लोगों ने गुलाल और फूलों से होली खेली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त शामिल हुए। पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
बताते चलें कि लगातार 15 वर्षों से 18 मार्च को साईं बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। बताते चलें की भजन संध्या के इस भव्य आयोजन में मनोज सिंहल पूरी व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान अदा करते हैं।