BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज पहुंचे.. <<     BIG NEWS : वॉईस ऑफ एमपी की खबर का बड़ा असर, किसानों के.. <<     VIDEO NEWS: गुना में व्यापारी संघ की खास पहल, वोटिंग.. <<     BIG NEWS : चुनावी प्रक्रिया समझने एमपी आएगी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT :  लोकसभा चुनाव में सियासी दलों के.. <<     NEWS : जिला पुलिस व प्रशासन ने जांची जिंक की.. <<     KHABAR : भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का.. <<     VIDEO NEWS: जिला अस्पताल की डॉक्टर ने महिला डिलीवरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : प्रेक्षक सिद्दीकी ने मनासा में मतदान.. <<     NEWS : नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 26.400 किलोग्राम.. <<     KHABAR : नीमच एडीएम गामड ने जावद में लिया मतदान.. <<     NEWS : पुलिस की जुआ/सट्टे के खिलाफ बड़ी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : भिंड में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने.. <<     VIDEO NEWS: जीतू पटवारी के बयान पर अर्चना चिटनीस का.. <<     KHABAR : पिंटू की याद में रक्तदान शिविर संपन्न,.. <<     KHABAR : खंडेलवाल महिला मंडल के चुनाव संपन्न,.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 20, 2024, 2:38 pm
BIG REPORT : बनो देश के भाग्‍य विधाता-जागो प्‍यारे मतदाता, कलेक्‍टर जैन व एसपी जायसवाल ने मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्‍भ कर वोटरों से किया आव्हान, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत रोटरी क्‍लब 3040 की गवर्नर ऋतु ग्रोवर के नेतृत्‍व में रोटरी क्‍लब इंदौर द्वारा इंदौर से नाथद्वारा तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसी के तहत दोपहर को रैली प्रायवेट बस स्‍टेण्‍ड नीमच पर पहुचीं। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्‍डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने खुले वाहन में बैठकर मतदाता जागरूकता के निमंत्रण बाटे। जागरूकता रैली में दूसरे वाहन में रोटरी क्‍लब 3040 की गर्वनर एवं रोटरी क्‍लब नीमच के अध्‍यक्ष सहित अन्‍य सदस्‍य उपस्थित थे। रैली में एसडीएम डॉ ममता खेडे, तहसीलदार संजय मालवीय सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

रैली शहर के विभिन्‍न मार्गाे से होते हुए नाथद्वारा के लिए प्रस्‍थान कर गई।  यह वाहन रैली नीमच बस स्टैंड से प्रारंभ होकर फवारा चौक, विजय टॉकीज, चौकन्ना बालाजी, रेलवे स्टेशन, सीआरपीएफ चौराहा, लायंस पार्क, एलआईसी चौराहा, मेसी शोरूम, विश्राम गृह होते हुए कलेक्टर कार्यालय नीमच पर पहुच कर सम्पन्‍न हुई।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने रैली के दौरान जगह-जगह उपस्थित मतदाताओं को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान दिवस 13 मई 2024 को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने का न्‍यौता भी दिया।

कलेक्‍टर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा, कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है, शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए और लोगों को जागरूक कर, बूथ पर जाकर, मतदान करने के लिए विभिन्‍न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के तहत यह विशाल वाहन रैली आयोजित की गई है। इस रैली में सभी प्रकार के वाहन शामिल है, जो शहर में लगभग 10 किलोमीटर का सफर तयकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है और आगामी 13 मई 2024 को अधिकाधिक मतदान करने के लिए आमजनों को प्रेरित कर रहे है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE