नीमच। शहर में आज कमल चौक स्थित साड़ी सेंटर पर नीमच के सभी कपड़ा व्यवसायियों द्वारा बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि अब से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कपड़ा व्यापारी अपने कारोबार का अवकाश रखेंगे। जिसे लेकर कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक रविवार, परिवार के नाम स्लोगन भी जारी किया गया है। साधारण सभा की बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे और सभी ने सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया। इस निर्णय के बाद अब हर महीने के अंतिम रविवार को नीमच का कपड़ा मार्केट पूरी तरह बंद रहेगा।
बताते चले कि कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन से करीब 200 दुकानदार जुड़े हुए हैं। वस्त्र व्यापारियों के इस निर्णय के बाद अन्य संगठन भी महीने में एक दिन अपने कारोबार का अवकाश रखने पर विचार कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से सरक्षक जिनेंद्र डोसी, अध्यक्ष दिलीप मोगरा, सचिव दीपक परवानी, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा,सहसचिव वैभव पारीक, नरेंद्र पोरवाल, राजू आचलिया, संजय अचलिया, परमानंद परवानी, गणेश प्रमणि, मोनू, गगन नागौर और गौरव पाराशर प्रमुख हैं। कपड़ा व्यापारी संगठन ने इस निर्णय के लिए सभी व्यापारी बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में एकजुटता से कार्य करने का संकल्प भी दोहराया। दूरदराज़ से आने वाले ग्राहकों तक भी यह सूचना पुरजोर तरीके से पहुंचाई गई है।