नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी रतनगढ़ की टीम ने ग्राम राणाखेड़ी और ग्राम उमर से चोरी गई दो मोटरसाइकिलें, कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये, आरोपी सत्यनारायण पिता रेखलाल जाट निवासी रामनगर जाटन का खेड़ा, थाना बूंदी, जिला बूंदी (राजस्थान) से बरामद कीं।
जप्त वाहन विवरण-
स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, क्र. RJ 09 YS 0741, कीमत 40,000
सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, क्र. MP 44 MR 5565, कीमत 60,000
यह कार्रवाई थाना रतनगढ़ क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।