नीमच। शहर के जिला अस्पताल में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की की डिलेवरी का केस चिकित्सकों के पास आया तो समूचे स्टॉफ में हडकंप मच गया। चिकित्सकों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकी पुलिस को दी।
इसके बाद नाबालिग लड़की की डिलेवरी संपन्न कराई। नाबालिग बालिका छह माह की गर्भवती थी, उसने एक शिशु को जन्म दिया जो की अपरिपक्व था। बाद में शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में शिशु का पीएम कर शव परिजनों के सुपूर्द किया गया है। पुलिस ने लड़की के नाबालिग होने के चलते मामला जांच में लिया है।