नीमच। सावन मास के पावन अवसर पर भगवान शिव के पवित्र चरणों में जल अर्पित करने हेतु भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर से डाक कावड़ यात्रा रवाना हुई है। यह यात्रा श्री श्रद्धावत आश्रम, लेवड़ा (धनेरिया कला) में दोपहर 3.00 बजे बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक कर सम्पन्न होगी।
डाक कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख शिवभक्त-
आनंद अहीर, लोकेश धनगर, श्रवण अहीर, कुलदीप मारू, कुलदीप अजमेरा, राम अजमेरा, भोला अजमेरा, राज लोढ़ा, सुनील धनगर, सुनील प्रजापत, विक्की बैरागी, सोनू प्रजापत, दीपक अहीर, विशाल अहीर, निकिल अहीर, विकास कैथवास, महेश नायक, बादल साहू, मनोज अजमेरा, ऋषि योगी, जीतू सेन, यश बावरी, शुभम मॉगली, लोकेश लोढ़ा आदि शामिल हैं। भक्तों में बाबा भोले के प्रति अपार श्रद्धा और जोश देखने को मिल रहा है। यह यात्रा भगवान शिव की कृपा प्राप्ति, जनकल्याण और धार्मिक आस्था का अद्भुत प्रतीक है।