नीमच। भगवान पशुपतिनाथ महादेव के मंदिर पर तिथि अनुसार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के भाव से किया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को विशेष अनुष्ठान के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत दूर्वा जल से भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक कर राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि और एकता के लिए प्रार्थना की गई। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन सन 1985 से निरंतर रूप से 'ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद' द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर NCC कैडेट्स द्वारा भगवान को सलामी अर्पित की गई, जो आयोजन का एक विशेष और प्रेरणादायी क्षण रहा। आयोजन में पं. उमेश जोशी, पं. मनोहरलाल शर्मा, पं. विशाल जोशी, चंद्रशेखर चौधरी, आशीष चौधरी, रविंद्र पांडे, प्रद्युम्न शर्मा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस अनूठे आयोजन को धार्मिक आस्था और राष्ट्रप्रेम का संगम बताया। यह आयोजन भावी पीढ़ी में संस्कार, सेवा और राष्ट्रभक्ति के भावों को जागृत करने वाला सिद्ध हो रहा है।