नीमच। शहर में इनरव्हील क्लब ने आज शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 सिंधी शाला में सेवा प्रकल्पों की कड़ी में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई और दैनिक जीवन में मदद के लिए सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के तहत क्लब की सदस्या रजिया अहमद के आर्थिक सहयोग से एक जरूरतमंद छात्र को साइकिल, दो छात्रों को रेनकोट और दो अन्य छात्रों को उनके कोर्स से संबंधित किताबें और स्टेशनरी दी गईं।
इसके अलावा, क्लब ने विद्यालय के परिसर को बेहतर बनाने के लिए भी कदम उठाए। ललिता मंडवारिया और सुमन अहीर के सहयोग से स्कूल में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए, जिससे परिसर हरा-भरा हो सके। साथ ही, मैदान की स्थिति सुधारने के लिए मुर्रम भी डलवाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और ओलिवर गोल्डी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद इनरव्हील की प्रार्थना का पाठ किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, सचिव प्रेरणा शर्मा, सिम्मी सलूजा, रज़िया अहमद, तृप्ति दुआ, माधुरी चौरसिया, हिमांगिनी त्रिवेदी, रागिनी कालरा, मंजुला शर्मा, संगीता अग्रवाल,ललिता मंडवारिया, क्लब की सदस्याएं, स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।