देवरी खवासा। सावन माह के शुक्रवार को ग्राम देवरी खवासा स्थित अमृतेश्वर महादेव मंदिर सत्संग भवन से दूसरी कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कावड़ यात्रा की शुरुआत डीजे और ढोल-नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर से हुई, जो गांव के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड, देवनारायण चौक एवं इमली चौक से होते हुए पुनः अमृतेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
यात्रा के दौरान अमृतेश्वर मंदिर परिसर में स्थित कुई से जल भरकर कावड़ यात्रा निकाली गई। इस पवित्र जल को गांव के सभी मंदिरों में चढ़ाया गया। यात्रा में महिलाओं और युवतियों ने भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण बनाया।
इस धार्मिक आयोजन में युवा मित्र मंडल एवं वरिष्ठजनों का विशेष सहयोग रहा, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।